भागलपुर, अगस्त 9 -- सहरसा । हिन्दुस्तान संवाददाता सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की घोषणा के उपरांत 1 अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है। उपभोक्ताओं को योजना संम्पूर्ण जानकारी देने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए गए है। साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहरसा जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है। इस प्रकार इस संवाद कार्यक्रम से लगभग 77 संवाद स्थलों के माध्यम से 3 लाख से अधिक उपभोक्ता...