भागलपुर, जून 2 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। मुआवजा राशि की मांग को लेकर दूसरे दिन भी बिहरा पटोरी बाजार के व्यवसायी सहित आमलोगों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन। सोमवार की सुबह से ही स्थानीय व्यवसायी सहित आमलोगों ने बिहरा पटोरी बाजार को बंद कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये मुआवजा राशि की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की। बताया जाता है कि भारत माला योजना 327ई. के तहत सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के बिहरा पटोरी बाजार होकर सड़क निर्माण के लिये जमीन अधिग्रहण किया गया था। सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण किये जाने के बाद सैकड़ों परिवार जहां बेघर हो गया वहीं कई का घर सहित व्यवसाय खत्म हो जायेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन और संरचित भवन का अबतक भुगतान भी नहीं हो पाया है और जिला प्रशासन द्वारा जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया और नहीं ख...