भागलपुर, जून 9 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा पटोरी बाजार में विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा अनशन सातवें दिन भी जारी है। सोमवार को स्कूली बच्चों ने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर धरना स्थल पर पहुंचकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। बिहरा पटोरी बाजार के स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क भी बने लेकिन वर्षों पुराने बिहरा पटोरी बाजार का अस्तित्व भी न मिटे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहरा पटोरी बाजार टूटने से यहां के सैकड़ों लोग जहां बेघर हो जायेंगें वहीं व्यवसाय चौपट हो जायेगा। लोग जहां बेघर होंगें वहीं रोजगार चौपट होने से भुखमरी की समस्या भी उत्पन्न होगी। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि डीएम लोगों की समस्या की जानकारी मिलने के बाद मामले का निरीक्षण करने आ रहे हैं। इसी बात को लेकर लोगों की भीड़ जुट गई है। स...