भागलपुर, अक्टूबर 4 -- महिषी । एक संवाददाता शुक्रवार की शाम महिषी थाना क्षेत्र के महिषी-तेघड़ा के बीच पूर्वी कोसी तटबंध के पास पानी में मिले अज्ञात महिला के लाश की पहचान कर ली गई है। महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि मृतिका की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के सौरबाजार पूर्वी पंचायत के वार्ड नं. 3 कांप टोला ठेंगहा निवासी बबुआन राम के पुत्री संगीता कुमारी के रूप में की गई है। मृतका विगत 1 अक्तूबर से ही अपने घर से लापता थी। मृतिका के पिता द्वारा सौरबाजार थाना में गत 3 अक्तूबर को अपनी विवाहिता लड़की के लापता होने से संबंधित केस दर्ज करवाया था। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता ने लड़की के ससुराल वालों पर लड़की की हत्या कर शव को कहीं अन्यत्र ठिकाने लगाने की आशंका जताते केस किया था। सूत्रों के अनुसार मृतिका अपने परिजनों की मर्जी के खिला...