भागलपुर, मई 3 -- पतरघट । एक संवाददाता सरकारी निर्देश के आलोक में महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि जीविका द्वारा महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं पारिवारिक बदलाव की जानकारी के लिए महिला संवाद कार्यक्रम संचालित की गई है। प्रखंड क्षेत्र के ग्यारहों पंचायत में प्रतिदिन बारी-बारी से संचालित कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बीडीओ ने कहा महिला संवाद के माध्यम से महिला अपनी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं पारिवारिक बदलाव की स्थिति से अवगत कराती है। तथा भविष्य के लिए अपनी अपेक्षाओं के बारे में प्रस्ताव देती है। जिसे सरकार तक पहुंचाने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम...