भागलपुर, दिसम्बर 23 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना पुलिस ने नगर क्षेत्र अन्तर्गत मनौरी गांव से सोमवार की देर शाम 72 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।जबकि कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मनौरी गांव निवासी संकुल यादव घर में अवैध शराब रखकर कारोबार करता है। जिसके बाद पुलिस बल के साथ छापेमारी किया गया तो उसके घर से आठ कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी मात्रा करीब 72 लीटर है। जबकि कारोबारी संकुल यादव भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद अवैध शराब और कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कारोबारी कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...