भागलपुर, फरवरी 17 -- सहरसा। सहरसा के डीएम वैभव चौधरी ने अभी लोगों से कुंभ जाने से परहेज करने की अपील है। डीएम ने कहा है कि अभी सहरसा सहित अन्य जिलों के स्टेशनों से प्रयागराज या पटना तरफ जाने वाली ट्रेनों में कुंभ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है। इससे अफरातफरी की स्थिति कायम हो रही है। इस कारण लोगों से अपील है कि भीड़ की स्थिति सामान्य होने तक कुंभ जाने से परहेज करें। भीड़ की स्थिति सामान्य होने के बाद ही कुंभ जाने का कार्यक्रम बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...