भागलपुर, फरवरी 15 -- सहरसा । नगर संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शनिवार की दोपहर उत्पाद विभाग को नरियार स्थित एक किराए के मकान में अवैध विदेशी शराब का स्टाक रखकर कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी ।जिसके आधार पर परिसर में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड का अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि आगामी होली पर्व को देखते हुए कारोबारी द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक कर रखा गया था।कार्रवाई के दौरान दौरान शराब माफिया नीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी पहले भी जेल जा चुका है। 165 लीटर शराब बरामद किया गया है। जानकारी देते सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया क...