भागलपुर, दिसम्बर 22 -- सहरसा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सहरसा पुलिस द्वारा बैंक, ज्वेलरी सहित महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थान के सुरक्षा के मद्देनजर जांच पड़ताल किया गया। सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड, पुरब बाजार, गांधी पथ, महावीर चौक, दहलान चौक स्थित विभिन्न बैंक, ज्वेलरी दुकान के आसपास गहन सुरक्षा जायजा लिया गया। संदिग्ध गतिविधियों पर छानबीन किया गया। आसूचना संकलन किया गया। मौके पर टीओपी दो प्रभारी सनोज वर्मा, पुअनि मुकेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही। एसपी हिमांशु के निर्देश पर लगातार बैंक ज्वेलरी सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों के सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...