भागलपुर, नवम्बर 20 -- -प्रस्तुति : विजय झा राज्य सरकार जहां पशुपालन और दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदानित ऋण जैसी कई योजनाएं चला रही है, वहीं बनगांव गोशाला परिसर में संचालित प्रखंड स्तरीय पशु अस्पताल आज भी भवन और भूमि से वंचित है। निजी भवन न होने के कारण यह अस्पताल वर्षों से गोशाला परिसर स्थित एसजीएसवाय के जर्जर भवन में किसी तरह चल रहा है। बरसात में छत से पानी रिसने के कारण दवाएं और कागजात प्लास्टिक में ढंककर सुरक्षित रखे जाते हैं। आजादी के बाद अस्पताल की स्थापना तो हुई, पर विभागीय उदासीनता से न भवन बना न मरम्मत हुई। यह अस्पताल वर्षों किराये के भवनों में चलता रहा और अब जर्जर गोशाला भवन में कार्यरत है। राज्य सरकार जहां एक ओर पशुपालन एवं दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पशुपालकों को अनुदानित दर पर ऋण सहित अनेक योजनाएं ...