भागलपुर, जुलाई 6 -- सलखुआ, एक संवाददाता । बाढ़ की आशंका को देखते हुए कोसी तटबंध के अंदर व उससे सटे गांव के लोगो को आशंका सताने लगा है। जिले के कुछ प्रखंड के लोग हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका व दंश झेलते हैं। उसी में से एक सलखुआ प्रखंड भी है। प्रखंड क्षेत्र के तटबंध के अंदर बसे बाढ़ प्रभावित चार पंचायत अलानी, चानन, साम्हरखुर्द व कबीरा के लोगों को काफी परेशानी होती है। बाढ़ से हर वर्ष सैकड़ो परिवार उजड़ते व बसते हैं। साथ ही इनकी उपजाऊ भूमि, घर-द्वार, खेत-खलिहान नदी में समा जाता है। बाढ़ का नाम सुनते ही यहां बसे लोगों के जेहन में विस्थापन का डर सताने लगता है। खासकर बाढ़ के समय तटबंध के भीतर बसे लोगों का जीवन यापन बड़ी मुश्किल दौर से गुजरता है। इन दिनों नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। नदी भी लबालब होने...