भागलपुर, अप्रैल 26 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर उतक्रमित उच्च विद्यालय बिहरा में कोसी लोकमंच द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। अक्षय तृतीया के अवसर पर होनेवाले बाल विवाह रोकथाम हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह से जुड़े अलग अलग विषय में समूह चर्चा तथा प्रस्तुति के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह के जागरूकता कार्यक्रम और उसके महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर क्ष प्राचार्य संदीप कुमार सुमन, अनुजा कुमारी, श्यामरथ कुमार, अंजनी कुमार सिंह, राजेश कुमार मल्लिक, हरेराम झा, सत्यम कुमार, पंकज कुम...