भागलपुर, जुलाई 19 -- सलखुआ। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव में शुक्रवार की रात बदमाशो ने एक बालू-गिट्टी डिपो संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। बाइक से घर लौट रहे व्यवसायी श्यामल कुमार यादव को बदमाशो ने गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में सहरसा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त सजा की मांग कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे व्यवसायियो और आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है। घटना की जानकारी मिलते ही सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कु...