भागलपुर, सितम्बर 6 -- सहरसा । नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर गंगजला निवासी महिला साथ कोसी पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीनतई की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य मौके पर जाकर छानबीन किया। मामले में महिला के पुत्र मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम मां सुंगधी देवी शाम सवा सात बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने नजदीक आकर मां के गले से सोने की चेन छीनतई की घटना को अंजाम देकर भाग गया। चेन की कीमत करीब तीन लाख रुपये है। पीड़ित ने बताया कि चेन छिनतई की घटना के बाद बदमाश कोसी चौक गीता मेडिकल के रास्ते भाग निकला। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है। घटनास्थल...