भागलपुर, जनवरी 28 -- पतरघट, एक संवाददाता। मधेपुरा जिला का सीमावर्ती क्षेत्र स्थित पस्तपार थाना का सोमवार को एसपी हिंमाशु ने निरीक्षण किया। तथा थाना पर मौजूद पुलिस अधिकारी को कड़ा निर्देश दिया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार एवं सदर अंचल पुलिस निरीक्षक के साथ पहुंचे एसपी ने थाना में संधारित गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगन्तुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, वारंट/ इश्तिहार/कूर्की पंजियो का अवलोकन करते अद्यतन रखने का निर्देश दिया। तथा थाना में संधारित सभी तख्तियों का अवलोकन किया। वहीं लंबित कांडों का समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया। थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा कर सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। अवैध शराब के निर...