भागलपुर, दिसम्बर 16 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के बेलवाड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01 कनरिया गांव में मंगलवार की दोपहर एक महिला का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही कनरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन शुरू की। मृतका की पहचान कनरिया गांव निवासी पंकज महतो की पत्नी रामरती देवी (35 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस द्वारा ससुराल पक्ष की सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। नाना - नानी शव से लिपटकर रोते - बिलखते नजर आए, जिससे माहौल गमगीन हो गया। मृतका अपने पीछे तीन पुत्रियां और दो पुत्र छोड़ गई है, जिनके भविष्य को लेकर ग्र...