भागलपुर, नवम्बर 3 -- सहरसा : उन्होंने जंगलराज की याद दिलाते कहा कि अब सुशासन की सरकार, वो लोग कुशासन चाहते हैं नालंदा व तक्षशिला के समय की शिक्षा व्यवस्था को याद करते कहा कि पूर्व की तरह बिहार का गौरव लौटेगा स्थानीय देवी देवता व विद्वानों को याद करते कहा कि कारूखिरहरि ने शिव गायन कर ख्याति पाई बिहार धरोहरों के कारण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा प्रधानमंत्री ने मैथिली में अभिवादन किया बिहार के युवा सरकार बनाने वाली पार्टी को वोट करें इसमें नारे के साथ तालियां बजी पंडाल में मौजूद भीड़ का दृश्य दिखा रहा एनडीए की सरकार फिर माता बहनों की सुरक्षा गारंटी पक्की बिहार का युवा बिहार में काम करे मेरा संकल्प महिला क्रिकेट के विश्वकप जीत पर पीएम ने खुद कहा 25 साल बाद नया विश्व विजेता महिला टीम बना है राजद कांग्रेस विकास से दूर विनाश तक ले जाती है...