भागलपुर, सितम्बर 27 -- सहरसा। हिन्दुस्तान संवाददाता विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 की तैयारियों के तहत शनिवार को जिले में मास्टर प्रशिक्षकों का मूल्यांकन कार्यशाला आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सहरसा के निर्देशानुसार यह कार्यशाला अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय, सहरसा में संपन्न हुई। प्रथम चरण के प्रशिक्षण उपरान्त आयोजित इस कार्यशाला में सभी मास्टर प्रशिक्षकों को विधानसभा वार कक्षों में बैठाकर लिखित मूल्यांकन कराया गया। कार्यशाला का उद्देश्य आगामी निर्वाचन कार्य में प्रशिक्षकों की दक्षता की जांच एवं उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने पर केंद्रित रहा। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह वरीय उपसमाहर्ता शैलदासन उपस्थित रहे। साथ ही कोषांग के कर्मी गजेंद्र प्रसाद मेहता, शंकरानन्द, पंकज, आशीष, अभिषेक, तौ...