भागलपुर, अक्टूबर 11 -- सहरसा। निज प्रतिनिधि सहरसा स्टेशन पर प्रतिबंधित 98 बोतल कफ सिरप और शराब के साथ दो युवक को शुक्रवार की रात धर दबोचा गया। हिरासत में लिया गया युवक मधेपुरा जिले के शंकरपुर के डुमरिया वार्ड 10 का सुमित कुमार और अररिया के बौसी वार्ड 8 का दीपक कुमार है। दोनों युवक को सहरसा स्टेशन पर अलग-अलग जगहों से गश्ती के दौरान आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से पकड़ा है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार अपने सहकर्मी सहायक उप निरीक्षक महेश कुमार सिंह, नवीन कुमार सिन्हा और बलों को लेकर सहरसा स्टेशन पर चेकिंग व गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें प्रभारी रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सदल बल मिले। आरपीएफ पोस्ट कमांडर, प्रभारी रेल थानाध्यक्ष सभी को साथ लेकर चेकिंग करते जा रहे थे, तभी प्लेटफार्म 2 पर एफओबी के पास संदेहास्पद स्थिति में आ रहा युवक द...