सहरसा, जून 8 -- सलखुआ। गुरुवार को प्रखंड के सलखुआ बाजार स्तिथ ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूल के प्राचार्य नीतीश कुमार छोटू ने छात्रों के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में कई पौधे लगाए। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य नीतीश कुमार छोटू ने बच्चों के साथ पौधरोपण करते पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया साथ ही सभी बच्चों को एक पेड़ माँ के नाम लगाने की सिख दी। उन्होंने बच्चों को कहा कि पेड़ हमें फल, फूल और ऑक्सीजन देता है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इसलिए सभी बच्चे कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी पेड़ पौघे लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि पृथ्वी की खूबसूरती व हरियाली बरकरार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...