सहरसा, जून 8 -- सौरबाजार। माकपा लोकल कमिटी सौरबाजार द्वारा राज्यव्यापी आवाहन पर मुजफ्फरपुर की दलित नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई लापरवाही से मौत के विरोध में और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। खान मार्केट चौक पर स्वास्थ्यक मंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। मंत्री रमेश यादव एवं जिला सचिव मंडल सदस्य कुलानन्द कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर नाबालिक दलित लड़की के साथ हुई दुष्कर्म एवं मौत की घटना से बिहार को शर्मसार कर दिया है। इस मौत के जिम्मेदार को इस्तीफा देना चाहिए। बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। नेताओ ने इस घटना में संलिप्त दरिंदों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने की मांग किया। ...