भागलपुर, फरवरी 8 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम पस्तपार पुलिस पर पथराव व जानलेवा हमला किये जाने के मामले में नामजद आरोपी को सखुआ से गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष पुअनि पंकज कुमार यादव ने बताया कि बीतें 28 दिसंबर को पस्तपार पंचायत भवन के समीप सड़क दुघर्टना के कारण एनएच 106 को स्थानीय लोगों द्वारा जामकर यातायात अवरूद्ध किया गया था। पुलिस के पहुंचने पर जामकर रहें लोगों द्वारा पथराव एवं जानलेवा हमला कर कई पुलिस कर्मी को घायल किया गया था। जिस मामले में 50 नामजद एवं 50-60 अज्ञात के खिलाफ पस्तपार थाना कांड संख्या 56/24 दर्ज किया गया था। उक्त कांड के नामजद आरोपी सखुआ निवासी कपिल यादव को उनके घर से पीटीसी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...