सहरसा, जून 8 -- सहरसा। आनंद विहार से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस के सकेंड एसी कोच से महिला यात्री के लाखों रुपए के जेवरात की शनिवार को चोरी हो गई। महिला यात्री प्रेमलता झा के साथ हुई चोरी की सूचना पर यूपी के गोरखपुर में जीआरपी व रेल अधिकारियों ने संपर्क किया। सहरसा जाकर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा। समाचार प्रेषण तक ट्रेन के नहीं पहुंचने से प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। इस बीच रेल मंत्री व आरपीएफ इंडिया को ट्वीट कर चोरी की जानकारी दी गई। महिला यात्री प्रेमलता झा ने बताया कि पुरबिया एक्सप्रेस से आनंद विहार से सहरसा आ रहे थे। कोच संख्या ए वन में 37 और 38 पर अपने पति के साथ यात्रा कर रहे थे। नींद आने के कारण सो रहे थे। आशंका है कि शाहजहांपुर से गोंडा के बीच लाखों के सामान की चोरी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...