भागलपुर, अगस्त 30 -- महिषी । एक संवाददाता शनिवार को इंडियन पोटाश लिमिटेड के तत्वाधान में महिषी प्रखण्ड के कुंदह पंचायत के प्राणपुर सरडीहा चौक के निकट पीएम प्रणाम किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रोड नम्बर 17 स्थित जय किसान खाद बीज भंडार परिसर में हुए संगोष्ठी का उद्घाटन कुंदह पंचायत के मुखिया पन्ना लाल राम सहित कृषि विज्ञान केंद्र से आये अतिथियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र, सहरसा के वशिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने किसानों को संतुलित उर्वरक के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उर्वरक प्रबंधन से हम कम लागत में ज्यादा मुनाफा का लाभ ले सकते हैं। डॉ. नदीम अख्तर ने फसलों में जैविक खाद के उपयोग एवं मृदा स्वास्थ के बारे में बताया। कंपनी के सहायक प्रबंधक आशीष शर्मा ने कंपनी के ...