भागलपुर, मई 10 -- महिषी । एक संवाददाता महिषी की एक मां ऐसी भी है जो पहले अपने पति को और अब अपने पुत्र को देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती करवाकर काफी खुश नजर आ रही है। महिषी निवासिनी इस शेरनी मां रीता देवी का बड़ा पुत्र राजीव कुमार झा ईएमई कोर बटालियन में सूबेदार के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि मेरे पति शिवचन्द्र झा वर्ष 1996 तक 14 बिहार रेजिमेंट में एक सैनिक के तौर पर सेवा दे चुके है। उसके बाद मैंने अपने पुत्र को वर्ष 2022 को सेना में भर्ती करवाया। देश की सेवा एवं सुरक्षा हम महिलाओं की भी जिम्मेवारी बनती है। फिलहाल बीमार चल रही इस मां ने कहा कि इसीलिए मैंने अपने पति के सेवा निवृत्त होने के बाद अपने पुत्र को भी सेना में जाने के लिए प्रेरित कर उसे सेना में भर्ती करवाया। इस वक्त चल रहे भारत एवं पाक के बीच तनाव में अपने देश के विजय हो...