भागलपुर, फरवरी 1 -- पतरघट। पस्तपार पंचायत स्थित वार्ड 13 महादलित टोला में आयोजित दीनाभद्री मेला का 4 फरवरी को बिहार सरकार के मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा उदघाटन करेंगे। दीनाभद्री मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष लुटन सादा ने कहा मां शबरी एवं बाबा दीनाभद्री मेला का मंगलवार को बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा द्वारा उदघाटन किया जाएगा। मेला की तैयारी में नुनूलाल सादा, अमित सादा, मोनक सादा, फुलों सादा, डोमी सादा, अरूण सादा, बब्लू सादा, बेचन सादा, दिलीप कामती, मिथुन कामती, रविन्द्र कामती, बेचन शर्मा सहित कई जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...