सहरसा, जून 8 -- सहरसा। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए केरला बोर्डिंग स्कून की प्राचार्या ने बच्चो के साथ मिलकर पेड़ लगाया। शहर के भगवती चौक संत नगर गंगजला वार्ड 18 स्थित केरला बोर्डिंग स्कूल की प्राचार्य रिया गुप्ता ने बच्चों के साथ मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाकर लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर छोटी सी शुरुआत करे। अधिक से अधिक पेड़ लगाये और पानी को बचाएं ।वर्ग सात के छात्र प्रतिक कुमार ने कहा कि आज देश कई प्राकृति आपदाओं से जूझ रहा है। इसके लिए मनुष्य जिम्मेदार है। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं संकल्प लेते है कि हमलोग पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक दूसरे को जागरूक करते हुए एक-एक पेड़ लगाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...