भागलपुर, सितम्बर 15 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत वार्ड संख्या 13 से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां ने पड़ोस में रहने वाले एक अविवाहित युवक से प्रेम संबंध के चलते पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का फैसला लिया है। महिला के पति ने जब उसे अपने घर लौटने के लिए दबाव बनाया तो उसने साफ शब्दों में कहा कि अब वह प्रेमी के साथ ही जीवन व्यतीत करेगी। वहीं युवक के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। इस विवाद को लेकर रविवार को नाथ बाबा स्थान परिसर में पंचायत बुलाई गई। सरपंच श्रवण पौद्दार की अध्यक्षता में हुई पंचायत में भी महिला ने खुलकर प्रेमी संग रहने का निर्णय दोहराया। पहले तो युवक आनाकानी करता रहा, लेकिन बाद में महिला के अड़े रहने पर उसने भी उसे स्वीकार कर लिया। पंचायत के फैसले क...