भागलपुर, फरवरी 4 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी की धरती तथा कला संगीत और खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान रखने और उस समय अव्वल रहे वृहत्तर पंचगछिया में पंचगछिया महोत्सव मनाने की मांग उठने लगी है। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वृहत्तर पंचगछिया विभिन्न खेलों एवं संगीत में हमेशा अपनी गरिमा बनाये रखी। गत दिनों पंचगछिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद आनन्द मोहन के समक्ष ग्रामीण युवाओं ने पंचगछिया महोत्सव मनाने की मांग की। पूर्व सांसद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान की बात बताते हुये इस ओर पहल की मांग की थी। पूर्व पार्षद प्रवीण आनन्द ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर वृहत्तर पंचगछिया महोत्सव मनाने में पहल की मांग की है। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी भगवती स्थान पंचगछ...