भागलपुर, दिसम्बर 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। केंद्र सरकार वित्त मंत्रालय के वित्तिय सेवाएं विभाग द्वारा आरबीआई, आईआरडीएआई, सेबी एवं आईईएफपीए के समन्वय से एक अक्टूबर से अदावाकृत वित्तिय परिसपंति को उनके सही कानूनी मालिकों या उत्तराधिकारियों तक पहुंचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी विशेष अभियान आपकी पूंजी,आपका अधिकार शुरू किया गया है।जिले में इस तरह के खातों की संख्या 1.7 लाख एवं जमा राशि करीब 47 करोड़ है।यदि आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य बैंक खाता 10 वर्ष से अधिक समय से विश्किल पड़ा है, तो अब उसमें जमा राशि वापस पाने कर मौका मिल रहा है। भारतीय बैंक की पहल पर शुरू किए गए उद्‌गम पोर्टल के माध्यम से जमाकर्ता उनके परिजन पुराने और निकित खातों में जमा पूंजी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और संबंधित बैंक से राशि चापसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं...