भागलपुर, फरवरी 15 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता सिहौल पंचायत से एक पन्द्रह वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बिहरा थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की सारी दास्तान सुनाते हुये भगाई गई नाबालिग लड़की की बरामदगी की मांग की है। पीड़ित पिता ने गांव के ही सत्यम कुमार सहित अन्य पर अपने नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुये इस मामले में समुचित कार्रवाई की मांग की है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही लड़की की जहां बरामदगी कर ली जायेगी वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...