सहरसा, जून 8 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। बकरीद का त्योहार शनिवार को शहर से सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। मुसलमानों ने ईदगाह और मस्जिदाें में नमाज अदा की और गले मिलकर एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। घर पहुंचकर बकरे की कुर्बानी दी। मेहमानों का इस्तकबाल किया। बकरीद की नमाज को शहर के बस्ती, झपडाटोला, इस्लामिया चौक, मीरटोला ईदगाह तथा अन्य सभी मस्जिदों में अदा की गई। सहरसा बस्ती ईदगाह में मौलाना मो मेराज, झपड़ाटोला में मौलाना सोहराब एवं इस्लामिक चौक स्थित ईदगाह में मौलाना मो मुफ्ती ने बकरीद की नमाज अदा कराई। उलेमाओं ने कहा कि कुर्बानी से इंसान की आजमाइश होती है। अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए।जानवरों की कुर्बानी अल्लाह की इबादत समझकर की जाए। खुदा को दिखावा बिल्कुल पसंद नहीं है। इसका बदला अल्लाह खु...