भागलपुर, अगस्त 16 -- सत्तर कटैया । एक संवाददाता सहरसा-सुपौल मुख्य पथ के बेला गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में संतोष मुखिया एवं प्रमोद यादव भी जख्मी हो गया। बताया जाता है कि पटोरी गांव(वार्ड नं 8) निवासी कुपन मुखिया का पुत्र सुधीर कुमार(उम्र 25 वर्ष) शनिवार की सुबह मखाना खड़रने के लिये बाइक से जा रहा था उसी समय बेला गांव के निकट सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सुधीर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये सहरसा भेजा गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है। बिहरा थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। मौत की खबर सुन घर में पसरा मातमी ...