भागलपुर, फरवरी 22 -- कहरा । एक संवाददाता महाशिवरात्रि को अब मात्र चार दिन शेष बचा हुआ है। लेकिन इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा अभी एन एच 327ई से देवना स्थित वाणेश्वर नाथ स्थान तक जानेवाली मुख्य जर्जर पथ का ना तो चौड़ीकरण कराया गया और ना ही जीर्णोद्धार ही करवाया गया है। जिससे इस होकर मंदिर में पूजा अर्चना करने जाने वालों को काफी परेशानी होती है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां महोत्सव का आयोजन होताहै। साथ ही इस दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में लोगों की संख्या तथा वाहनों की आवाजाही से सिंगल सड़कसे आवाजाही काफी मुश्किल भरी होती है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा एन एच 327ई से देवना तक करीब डेढ़ कि. मी.लम्बा पहुँच पथ के चौड़ीकरण कर पीचिंग करवाने के बदले अपने हाल पर छोड़ देने से श्रद्धालुओं को कुछ परेशानी होता है। यहां तक आने ब...