भागलपुर, मई 17 -- सलखुआ। संवाद सूत्र कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघसम पंचायत के वार्ड नं-09 सुखासनी गांव में एक नवविवाहिता महिला की जहर खाने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतिका शुक्रवार की देर रात पारिवारिक कलह में आकर जहर खाई है। जिसे देखते हुए ससुराल वालों ने आनन-फानन में नजदीकी बाजार राजनपुर ले गया, जहां उसकी देर रात दो बजे मौत हो गई। इधर मृतिका के भाई नीतीश कुमार ने कनरिया थाना में दिए आवेदन में बताया कि बहन सुचिता देवी उम्र 21 वर्ष को हिन्दू रीति-रिवाज के तहत दो वर्ष पहले सुखासनी गांव निवासी नीतीश कुमार यादव के साथ शादी किए थे। जिसमें मेरे पिता राम प्रमोद यादव के द्वारा अपने सामर्थ्य के मुताबिक सामान दिए थे। एक वर्ष के बाद दोनों में एक संतान की प्राप्ति हुई थी, जिसकी जन्म के 24 घंटे के अंदर ही मृत्यु हो गई थी। उसके बाद से जीजा एव...