भागलपुर, फरवरी 25 -- महिषी, एक संवाददाता। स्थानीय श्री उग्रतारा भारती-मंडन संस्कृत महाविद्यालय महिषी में आयोजित दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी निवास पाण्डेय के आदेशानुसार संस्कृत प्रचार-प्रसार एवं विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत 16 फरवरी से 25 फरवरी तक डॉ. आनन्द दत्त झा के संयोजकत्व सह प्रशिक्षण द्वारा दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण कार्यक्रम का प्रथम चरण समाप्त हुआ। संयोजक ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन मध्याह्न 2 बजे से 4 बजे तक दो घंटे का हुआ, जिसमें महाविद्यालय के साथ-साथ अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उद्घाटन एवं समापन सत्र में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. नन्द किशोर चौधरी ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को आशीर...