जमुई, मार्च 1 -- सिमरीबख्तियारपुर । एक प्रतिनिधि बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत सहरसा-बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के आरती पेट्रोल पंप के समीप स्थित पुल के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कोर्पियो ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को कुचल दिया। जिससे वृद्ध की मौत घटना स्थल हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम की है। बताया जाता है कि वृद्ध अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर शौच कर वापस अपने घर लौट रहे थे। मृतक वृद्ध बलवाहाट थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव के वार्ड संख्या 03 निवासी 70 वर्षीय छोटेलाल रजक थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम छोटेलाल रजक अपने घर से शौच करने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान शौच कर वह वापस अपने घर लौट रहे थे कि आरती पेट्रोल पंप के समीप स्थित पुल के पास सहरसा की दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित...