भागलपुर, अप्रैल 19 -- सिमरी बख्तियारपुर । एक प्रतिनिधि बलवाहाट थाना अंतर्गत बलवाहाट- बरियाही एनएच 107 सड़क मार्ग के बलही गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक 8 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया। घायल अवस्था में बच्ची को इलाज के लिए सहरसा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गया। मृत बच्ची खजूरी पंचायत के बलही गांव निवासी लालो चौधरी के 8 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। घटना शुक्रवार शाम की बताई गई है। इधर घटना के बाद बलवाहाट पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि मृतक बच्ची घर के समीप स्थित शिव मंदिर पास खेल रही थी। शाम होने के बाद वही सड़क पार कर घर आ रही थी। इसी दौरान सहरसा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ...