भागलपुर, मई 31 -- सिमरी बख्तियारपुर । एक प्रतिनिधि शुक्रवार की संध्या सिमरी बख्तियारपुर-सोनबर्षा राजमार्ग (एनएच-107) पर रंगीनियां गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। घायल को गंभीर अवस्था में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सहरसा और फिर दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिला अंतर्गत नलहटी थाना क्षेत्र के लोहापुर गांव निवासी 45 वर्षीय रियाजुल इस्लाम के रूप में हुई है। रियाजुल सिमरी बख्तियारपुर में रहकर चदरा की कोठी खरीदकर गांव-गांव साइकिल से बेचने का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...