भागलपुर, मई 3 -- सलखुआ । एक संवाददाता इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आमजनों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। भीषण गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है। मनुष्य तो किसी भी तरह अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी की पूर्ति कर प्यास बुझा लेता है परंतु ऐसे में मवेशी जो कि इधर उधर भटक कर सड़कों पर चारा खाकर पेट तो भर लेती है पर बिना पशुपालक के प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में यत्र तत्र भटकते हैं। शनिवार दोपहर सलखुआ प्रखंड के गौसपुर के समीप पोखर में मवेशी अपनी प्यास बुझाने के लिए टकटकी लगाए देखी गयी। भीषण गर्मी के कारण पोखर की गन्दी मिट्टियुक्त पानी जिससे प्यास बुझाना मवेशी के लिए मुश्किल था। जिसके कारण पोखर में मिट्टियुक्त पानी मे बैठ खुद को भीषण गर्मी से राहत पाते दिखी। बतातें चले कि भीषण गर्मी में पानी की ए...