भागलपुर, मई 31 -- सहरसा । विधि संवाददाता न्यायालय कॉरिडोर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल जी की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य हानि के बारे में बताया गया तथा विज्ञापनों में चमकीले भड़कीले तरीके से तंबाकू के प्रचार प्रसार पर खेद जताया गया और सभी आसपास के लोगों को तंबाकू से दूर रहने के लिए शपथ के द्वारा प्रेरित किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में सेशंस क्लर्क अंजनी कुमार झा ने पाठ कर सभी को शपथ दिलाया । शपथ लेने वालों में प्रधान न्यायाधीश बलराम दुबे एडीजे रंजुला भारती एडीजे प्रेमचंद वर्मा एडीजे चंदन कुमार विशेष न्यायाधीश उत्पाद विवेक विशाल विशेष न्यायाधीश उत्पाद ...