भागलपुर, अगस्त 6 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा से जमालपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर बुधवार की सुबह अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। सहरसा-सोनवर्षा कचहरी रेलखंड के परमिनिया हॉल्ट से आगे 34/22-23 ओएचई किमी पास घटना घटी। घटना की वजह से सहरसा-सोनवर्षा कचहरी रेलखंड पर 52 मिनट तक ट्रेन सेवा बाधित रही। सुबह पौने आठ बजे समस्तीपुर के लिए खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन को सहरसा स्टेशन पर 37 मिनट तक रोककर रखा गया। ट्रैक क्लियर होने के बाद यह ट्रेन सुबह 8.23 बजे समस्तीपुर के लिए चली। घटना सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। बुजर्ग की लाश ट्रैक के बीचोंबीच पड़ा मिला, जिससे ट्रेन से ठोकर लगकर उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचकर आरपीएफ छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...