भागलपुर, मई 31 -- सिमरी बख्तियारपुर । एक प्रतिनिधि एनएच-107 पर स्थित रंगीनियां शिव मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक दंपति और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के कबेला गांव निवासी दीपक कुमार, उनकी पत्नी चांदनी कुमारी और एक अन्य महिला रेणु देवी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों एकपढ़ा गांव (चकभारो पंचायत) से सिमरी बख्तियारपुर बाजार समान खरीदने आ रहे थे। जैसे ही वे रंगीनियां शिव मंदिर के पास पहुंचे, रानीबाग की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा की तेज रोशनी के कारण उनकी बाइक असंतुलित हो गई और स...