भागलपुर, जुलाई 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा में गुरुवार देर रात जमीन विवाद को लेकर गंभीर रूप से मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई। गोलीबारी में किसी को गोली नहीं लगी है। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना का कारण जमीन पर चाहरदीवारी निर्माण को लेकर पहले से चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है। हकपाड़ा निवासी पिंटु साह ने बताया कि 17 जुलाई से वह विवादित जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य करवा रहे थे। इस दौरान लक्ष्मीनगर निवासी विपिन यादव, जरसैन निवासी रमेश यादव और हकपाड़ा निवासी मुकेश यादव ने आकर काम रुकवाने की धमकी दी और 10 लाख की रंगदारी मांगी। पिंटु साह ने कहा कि 19 जुल...