भागलपुर, अगस्त 30 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की रायपुरा पंचायत में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। जिसको लेकर पीड़ितों संग ग्रामीणों ने सहरसा एसपी हिमांशु से मिल आवेदन सौंपा। पीड़ितों का कहना है कि कई बार बख्तियारपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीण विजय भगत, रोहित कुमार, विजय कुमार, पंकज कुमार, अरविंद सिंह, प्रेमा श्रीवास्तव, कैफ़ी असरफ आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से इलाके में चोरी की वारदात हो रही है, जिसमें घरों से कीमती सामान और नकदी चोरी हो जाती है। घटना की शिकायत के बावजूद अब तक किसी चोर की गिरफ्तारी हुई है। पीड़ितों ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है और उसके साक्ष्य पुलिस को दिए ग...