भागलपुर, अप्रैल 5 -- सलखुआ । संवाद सूत्र शनिवार की अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र के साम्हरखुर्द पंचायत अन्तर्गत घोरमाहा गांव में अचानक लगी आग में चार घर जलकर खाक हो गया। इस आगलगी की घटना में घोरमाहा वार्ड नं-08 निवासी पूर्व समिति प्रतिनिधि कृणदेव चौधरी सहित नीरज चौधरी, विपिन चौधरी, नीतीश चौधरी के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही दो दुधारू गाय व चार बकरी बुरी तरह जलकर खाक हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कृणदेव चौधरी के घर से तेज धुँआ व आग की लपटें देख आसपास के लोग दौरे, जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक आग ने सम्मिलित तीन और परिवार के घर को अपनी आगोस में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाबजूद भी आग पर काबू नहीं हो पाया। इस आगलगी की घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अंचलाधिकारी पुष्पांज...