भागलपुर, जून 30 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। अपने ही सहायक दिवगंत शिक्षक की पत्नी से शादी करने वाले विवादित मध्य विद्यालय पडरिया के एचएम को बीईओ द्वारा मध्य विद्यालय डुमरा में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।लेकिन सोमवार को योगदान देने पहुंचे एचएम को ग्रामीणों के विरोध झेलने के वैरंग वापस लौटना पड़ा। एचएम के स्कूल पहुंचते ही दर्जनों ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए डुमरा स्कूल के एचएम से कहा कि सोशल मीडिया पर इस शिक्षकों की चर्चा सरेआम है।इस शिक्षक के विद्यालय में रहने से यहां का शैक्षणिक माहौल खराब होगा और बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा।इसलिए एच एम को इस स्कूल में योगदान नहीं लेने दिया जाएगा। अगर योगदान लिया गया तो सभी ग्रामीण तालाबंदी कर देने को मजबूर हो जाएंगे। ग्रामीणों के विरोधाभास को देखते हुए योगदान करने पहुंचे प्रतिनियुक्त एच एम भुवनेश्वर...