भागलपुर, नवम्बर 20 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बुधवार की शाम सत्तर कारू खिरहरी स्थान के पास बाइक सवार अपराधी द्वारा किये गये गोलीकांड मामले में अबतक कोई अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस घटना में जख्मी सत्तर निवासी मो अजीम का सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में ईलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बिहरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि प्रीति कुमारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सहरसा में फर्द बयान की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही इस मामले के दोषी अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा। मालूम हो कि सत्तर कटैया कारू खिरहरी स्थान के पास बुधवार की शाम बाइक सवार दो अपराधी मो अजीम नामक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। फायरिंग कर अपराधी वहां से पूर्व की दिशा में बाइक लेकर फरार हो गया था। बताया जात...