भागलपुर, जनवरी 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता अपनी 21 सूत्री मांगों को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला इकाई का आंदोलन चल रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में महिला व पुरुष आंदोलनकारी संगठन जिला कार्यालय से रैली प्रदर्शन एवं थाली पीटते हुए शहर के मुख्य मार्ग होते जिलाधिकारी के समझ थाली पीट कर सरकार के दोहरी नीति का विरोध किया। स्टेडियम परिसर में धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव बनारसी कुमार, जागेश्वर यादव ने कहा कि गृह रक्षकों के मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर पूरे राज्य के गृह रक्षक अपने-अपने जिला में रैली, धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व में किए गए आंदोलन में संघ प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार के साथ हुई वार्ता के दो महीने बीत जाने के बाद अभी तक आदेश निर्गत नहीं किया गया है।जिसको लेकर राज्य स्...