भागलपुर, मई 10 -- सिमरी बख्तियारपुर । एक प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगी हैंडपंप बीते पांच दिन से खराब है। स्थिति ये है कि इस भीषण 40 डिग्री तापमान में लोगों को पीने के पानी के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में रेलवे के द्वारा हैंडपंप ठीक नहीं कराया जा रहा है। हालांकि एक नंबर प्लेटफॉर्म पर कुल तीन हैंडपंप है। एक उत्तर तरफ सीढ़ी के पास है, जबकि दो दक्षिण तरफ प्लेटफॉर्म पर बने शेड के पास है। जिसमें मात्र एक ही चालू है। इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। बताते चले कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन अनुमंडल का स्टेशन है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में चार पांच प्रखंड के यात्री यात्रा करते है। ...